भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बाद अब अमेरिका के दौरे पर हैं। लेकिन पीएम का विमान अमेरिका में जब लैंड करने वाला था उसी वक्त दुनिया में एक हत्वपूर्ण घटनाक्रम देखने को मिला है। भारत के पक्के दोस्त रूस को अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से कॉल लगाया गया। भारतीय समय के अनुसार तकरीबन रात के 10:30 का वक्त था अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट आता है कि उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात हुई है। अपने ट्रुथ सोशल पर शेयर किया एक लंबे पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि मैं अभी रूसी राष्ट्रपति से बहुत ही लंबी और उपयोगी बातचीत की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए बाततचीत शुरू करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने पूतिन के साथ फोन पर बात की। ट्रंप ने एक पोस्ट में कहा कि हम यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बुलाकर उन्हें बातचीत की जानकारी देंगे। क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन, ट्रंप से मिलने को तैयार हैं। उन्होंने ट्रंप को रूस आने का न्योता दिया है। उधर, जेलेंस्की के दफ्तर ने कहा कि ट्रंप से उनकी 1 घंटा बात हुई। इससे पहले रूस ने अमेरिका के इतिहास के टीचर मार्क फोगेल को रिहा कर दिया। इसके बदले में अमेरिका ने भी एक रूसी नागरिक को रिहा किया।

लैंड करने वाला था PM मोदी का विमान, झट से ट्रंप ने भारत के पक्के दोस्त पुतिन को फोन लगा दिया
ram


