प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मलेशियाई समकक्ष अनवर इब्राहिम के बीच बातचीत के बाद भारत और मलेशिया ने श्रमिकों की भर्ती, रोजगार और स्वदेश वापसी को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मलेशियाई समकक्ष अनवर इब्राहिम के बीच बातचीत के बाद भारत और मलेशिया ने डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौते पर दस्तखत किए। मलेशियाई समकक्ष अनवर इब्राहिम के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत-मलेशिया के बीच साझेदारी को पिछले दो वर्षों में नयी गति और ऊर्जा मिली। हमने आपसी सहयोग के सभी क्षेत्रों पर व्यापक बातचीत की।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-मलेशिया साझेदारी को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक ले जाया जाएगा। भारत और मलेशिया के बीच आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में अभी भी काफी संभावनाएं हैं। मलेशिया दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के संगठन ‘आसियान’ और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत का अहम साझेदार है। हम इस बात से सहमत हैं कि भारत और आसियान के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की समीक्षा समय पर पूरी होनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई को मलेशिया के पेनेट से जोड़ने के लिए काम किया जाएगा।