स्टार्टअप महाकुंभ में बोले PM Modi, एक विकसित देश बनने के लिए रोडमैप बना रहा है भारत

ram

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ को संबोधित किया। अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि स्टार्टअप लॉन्च तो बहुत लोग करते हैं, राजनीति में तो ये बहुत ज्यादा होता है और बार बार लॉन्च करना पड़ता है। आप में और उनमें फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक अगर लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कई लोग स्टार्टअप को ‘लॉन्च’ करने की कोशिश करते हैं, खासकर राजनीति में, कभी-कभी कई बार…आपमें और उनमें अंतर यह है कि आप प्रयोगात्मक हैं। एक लॉन्च की विफलता के बाद आप नए विचारों को आजमाते हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब देश 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में मुझे लगता है कि इस स्टार्टअप महाकुंभ का बहुत महत्व है। बीते दशकों में हमने देखा है कि भारत ने कैसे IT और Software सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्ट-अप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत आज अगर ग्लोबल स्टार्ट-अप स्पेस के लिए नई उम्मीद, नई ताकत बनकर उभरा है, तो इसके पीछे एक सोचा समझा विजन रहा है। भारत ने सही समय पर सही निर्णय लिए हैं। सही समय पर Start-ups को लेकर काम शुरू किया।

मोदी ने कहा कि आज, ऊर्जा और जीवंतता अद्भुत है! स्टालों पर घूमते हुए और आपके आविष्कारों को देखते हुए, मैं यह महसूस कर सकता हूं कि भारत के भविष्य में कई यूनिकॉर्न और डेकाकॉर्न हैं। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने सही समय पर सही फैसले लिये। उन्होंने कहा कि देश ने स्टार्टअप इंडिया अभियान के तहत प्रगतिशील विचारों को एक प्लेटफॉर्म दिया, उनको फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया। शैक्षणिक संस्थानों में इनक्यूबेटर स्थापित करने का अभियान भी चलाया और उसकी बाल वाटिका के रूप में हमने ‘अटल टिंकरिंग लैब’ शुरू की। उन्होंने कहा कि भारत की स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व आज देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि आज एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, मेडिसिन, ट्रांसपोर्ट, स्पेस और यहां तक कि योग और आयुर्वेद के स्टार्टअप भी शुरू हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *