प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को जयंती पर किया नमन

ram

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रणब मुखर्जी विशाल व्यक्तित्व वाले राजनेता थे, जिनकी विद्वत्ता और स्पष्ट चिंतन ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में कहा कि प्रणब मुखर्जी का बौद्धिक योगदान और गहन सोच ने भारत की लोकतांत्रिक यात्रा को समृद्ध किया। उनके साथ वर्षों तक हुए संवाद से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला, जो सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन के दशकों में प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र की निष्ठापूर्वक सेवा की और उनके मार्गदर्शन से शासन व्यवस्था को नई दिशा मिली। प्रणब बाबू के विचार और कार्य भारत की प्रगति के पथ को आलोकित करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *