नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंचे। भूटान के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने राजधानी थिम्पू में प्रधानमंत्री मोदी का अपने देश की राजकीय यात्रा पर पहुंचने पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ”भूटान पहुंच गया हूं। हवाई अड्डे पर गर्मजोशी और भव्य स्वागत के लिए प्रधानमंत्री तोबगे का आभारी हूं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच मैत्री और सहयोग के गहरे बंधनों को दर्शाती है। भारत और भूटान के बीच विश्वास, सद्भावना और आपसी सम्मान पर आधारित एक समय-परीक्षित साझेदारी है। मैं इस यात्रा के दौरान घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने की आशा करता हूं।” इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा कि उन्हें भूटान के लोगों के साथ चौथे राजा जिग्मे सिंगे वांगचुक के 70वें जन्मदिवस के ऐतिहासिक अवसर पर शामिल होने का गौरव प्राप्त हो रहा है। भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों का भूटान में आयोजित ग्लोबल पीस प्रेयर फेस्टिवल में प्रदर्शन, दोनों देशों के बीच गहरे सभ्यतागत और आध्यात्मिक संबंधों का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी यात्रा भारत-भूटान की ऊर्जा साझेदारी में एक और बड़ा मील का पत्थर साबित होगी, जब दोनों देश संयुक्त रूप से पौनात्सांगछू-द्वितीय जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक, चौथे राजा जिग्मे सिंगे वांगचुक और प्रधानमंत्री त्शेरिंग टोबगे से मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंचे
ram


