नांदयाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आंध्र प्रदेश के नांदयाल पहुंचे। मोदी ने यहां श्रीशैलम में भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में दर्शन,पूजा और ध्यान किया। ये मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में शामिल है। यह एकमात्र मंदिर है, जहां ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ दोनों है। इसके बाद पीएम मोदी श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की।
मोदी ने शिवाजी स्फूर्ति केंद्र में पूजा-अर्चना की
पीएम मोदी श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र भी पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। यह एक मेमोरियल कॉम्प्लेक्स है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी साथ थे।यहां मेडिटेशन हॉल है, जिसके चारों कोनों पर चार मशहूर किलों, प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल बने हैं। इसके बीच में छत्रपति शिवाजी महाराज की ध्यान की मुद्रा वाली मूर्ति भी है।
कुर्नूल में मोदी की जनसभा
पीएम दोपहर में कुर्नूल पहुंचेंगे। यहां ₹13430 करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। जो इंडस्ट्री, पावर ट्रांसमिशन, रोड, रेलवे, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस के हैं। यहां पर पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
मोदी इन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे
₹2,880 करोड़ की ट्रांसमिशन लाइन (कुरनूल-III पूलिंग स्टेशन)
इस प्रोजेक्ट में 765 kV डबल-सर्किट कुरनूल-III पूलिंग स्टेशन-चिलकलुरिपेटा ट्रांसमिशन लाइन का कंस्ट्रक्शन शामिल है, जिससे ट्रांसफॉर्मेशनल कैपेसिटी 6,000 MVA बढ़ जाएगी और देश की ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए रिन्युएबल एनर्जी का बड़े पैमाने पर ट्रांसमिशन हो सकेगा।
₹4,920 करोड़ की औद्योगिक परियोजनाएं (कुर्नूल और कडप्पा)
नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड इम्प्लीमेंटेशन ट्रस्ट (NICDIT) और आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (APIIC) ने मिलकर मॉडर्न, मल्टी-सेक्टरल इंडस्ट्रियल हब बनाए हैं, जिनमें प्लग-एंड-प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर और वॉक-टू-वर्क कॉन्सेप्ट है। इनसे लगभग ₹21 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट आने और लगभग एक लाख जॉब्स जनरेट होने की उम्मीद है।
₹960 करोड़ की ग्रीनफील्ड हाईवे परियोजना
सब्बावरम से शीलानगर के बीच छह लेन वाले ग्रीनफील्ड हाईवे का मोटिव ट्रैफिक कम करना है।
1140 करोड़ के 6 रोड प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन
पिलेरू-कलूर सेक्शन को फोर लेन का बनाना
NH-716 पर पापाग्नि नदी पर ब्रिज
NH-565 पर कनिगिरी बाईपास
NH-544DD पर एन. गुंडलापल्ली टाउन बाईपास
कडप्पा/नेल्लोर बॉर्डर से सीएस पुरम तक सड़क चौड़ीकरण
NH-165 पर गुडिवाड़ा-नुजेला रेलवे स्टेशनों के बीच फोर लेन का रेल ओवर ब्रिज (ROB)
1200 करोड़ की रेलवे योजनाएं
कोट्टावलसा-विजयनगरम चौथी रेलवे लाइन
पेंडुर्ती और सिंहाचलम नॉर्थ के बीच रेल फ्लाईओवर
कोट्टावलसा-बोड्डावरम सेक्शन और शिमिलिगुडा-गोरपुर सेक्शन का डबलिंग प्रोजेक्ट