शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का आकलन किया और आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली। हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री ने बाढ़ पीड़ित लोगों से बातचीत की और उनकी परेशानियों को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी और प्रदेश को आपदा से उबारने के लिए पूरी तरह साथ खड़ी है। राज्य सरकार पहले ही केंद्र से विशेष राहत पैकेज की मांग कर चुकी है। लगातार बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में जन-धन की भारी हानि हुई है।

हिमाचल में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे PM मोदी, हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रभावितों से की मुलाकात
ram