झालावाड़। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जारी की जाने वाली 20वीं किश्त से लाभान्वित करने हेतु कृषकों के भूमि विवरण का पोर्टल पर अपलोड कराना, ई-केवाईसी होना एवं बैंक खाते का आधार सीडिंग होना अनिवार्य किया गया है। उक्त के अभाव में कृषकों को आगामी लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। जिले में अभी भी 10632 कृषकों का ई-केवाईसी, 7028 कृषकों का आधार, बैंक खाते से लिंक एवं 12861 कृषकों की भूमि का सत्यापन करवाया जाना शेष है। कृषकों को 20वीं किश्त का लाभ प्राप्त करने हेतु ई-केवाईसी करवाना, बैंक खाते को आधार से लिंक, बैंक खाते में डीबीटी के लिए सक्रिय करवाना एवं भूमि का सत्यापन करवाना जरूरी है। इसके पश्चात् ही भारत सरकार द्वारा जारी किश्त कृषक के आधार से जुड़े बैंक खाते में हस्तांतरित हो सकेगी। फार्मर रजिस्ट्री आई.डी भी अनिवार्य, कृषक अविलम्ब बनवाएं साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री कैम्पों का आयोजन करवाकर फार्मर रजिस्ट्री आई.डी. सृजन की जा रही है। आगामी किश्त की प्राप्ति हेतु फार्मर रजिस्ट्री आई.डी. होना भी अनिवार्य है। जिन कृषकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री आई.डी. नही बनवाई है, वे संबंधित ग्राम पंचायत से संपर्क कर फार्मर रजिस्ट्री आई.डी बनवाना सुनिश्चित करें। अन्यथा उक्त कार्याे के अभाव में कृषकों को योजना के आगामी लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। कृषक स्वयं भी पीएम-किसान पोर्टल से या गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान जीओआई एप् इन्स्टॉल करके भी ई-केवाईसी कर सकते हैं या फिर ई-मित्र व सीएससी की सहायता से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर ई-केवाईसी करवाई जा सकती है। जिले के ऐसे सभी कृषक जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है उनसे अपील की है कि, वह अपनी लंबित ई-केवाईसी, बैंक खाते का आधार से लिंक एवं भौतिक सत्यापन पूर्ण करवाये ताकि भारत सरकार द्वारा कृषकों को आगामी किश्त से लाभान्वित किया जा सके।
पीएम किसान योजना : 14वीं किस्त के लिए भूमि विवरण, ई-केवाईसी और आधार सीडिंग जरूरी
ram


