चूरूः बुधवार को वॉरियर शूटिंग अकादमी में 10 मीटर एयर पिस्टल में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हरलाल सहारण थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र शर्मा ने की। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह कोटवाद, महेंद्र चौबे व पवन मीणा थे। इस अवसर पर पूर्ण सिंह ने बताया कि वॉरियर शूटिंग अकादमी ने गत 4 वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। बुधवार को रेंज के 20 खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने पर सम्मानित किया गया। नेशनल खेलने वाले व नेशनल मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी स्पोर्ट्स कोटा से सरकारी नौकरी पाने के हकदार होंगे। कोच पूर्ण सिंह के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी प्रतिदिन अथक मेहनत करके पदक हासिल कर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हरलाल सहारण ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ी दिन-रात मेहनत कर खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। खेलो को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार ने खेलो इंण्डिया कार्यक्रम के तहत खिलाडियों को काफी सुविधा मुहैया करवाई है। इस अवसर पर इंटरनेशनल क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों में आदिल खान, राकेश पूनियां, अवधेश राठौड़, सुनील चौधरी, भवानी सिंह राठौड़, तरुण प्रजापत, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, कमलेश ढ़ाका, अंकित प्रजापत, सुमित शर्मा, आदित्य मीणा, विधि शर्मा, जिज्ञासा दाधीच, हरदिका रणवां, शेखर राठौड़, अभय सिंह, राधेश्याम सैनी, योगेंद्र सिंह का अतिथियों ने मार्ल्यापण कर, साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह् प्रदान कर सम्मान किया। इस रेंज में लगभग 100 खिलाड़ी नेशनल लेवल पर खेल चुके हैं। गांव रिड़खला के भवानी सिंह राठौड़ ने पेरा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। भवानी सिंह इंडियन जूनियर टीम में भी शामिल है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की ओर से खेलेंगे। विधि शर्मा ने केवीएस स्टेट लेवल में गोल्ड केवीएस नेशनल कांस्य पदक व स्कूल नेशनल गेम में रजत पदक हासिल किया है। इसके बाद विधि शर्मा ने स्कूल वर्ल्ड गेम्स में हिस्सा लेगी। जिज्ञासा दाधीच ने 17 वर्ष बालिका वर्ग में एस जी एफ आई स्कूल ने नेशनल गेम में रजत पदक हासिल किया। अदिती मीणा ने केवीएस नेशनल टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रविकांत शर्मा ने किया।
खेल के क्षेत्र में खिलाड़ी अपना कैरियर बना सकता है-सहारण विधायक सहारण ने किया विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित
ram