खेल को खेल की भावना से खेले : कैबिनेट मंत्री कुमावत

ram

पाली। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिये उसमें हार जीत का ज्यादा महत्व नही है मूल भाव है खेलना और उससे सिखना वे आज रविवार को जिले के सुमेरपुर उपखंड के नेतरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण 68वीं पाली जिला स्तरीय कराटे एवं ताइक्वांडो 17/19 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर विद्या देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ विधिवत्त उद्घाटन किया गया। कैबिनेट मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण रहकर खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया, साथ ही विद्यालय में (टीन करवाने के 5 लाख की राशि विधायक कोटे से जारी एवं विद्यालय के 10 कक्षा-कक्षों की छत पर टुकड़ी करवाने की घोषणा की।

समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी राहुल कुमार राजपुरोहित मौजूद रहे। उन्होने खिलाड़ियों को हार-जीत को ज्यादा तवजों न देकर जीवन में आगे बढ़ने का मंत्र दिया। इस अवसर पर सीबीईओ-सुमेरपुर धन्नाराम सोलंकी प्रतियोगिता पर्यवेक्षक जीवाराम कुमावत । इस खेलकूद प्रतियोगिता ताइक्वांडों में 17 विद्यालयों के 113 छात्र/छात्रा व कराटे में 21 विद्यालयों के 121 छात्र/छात्रा भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर भामाशाह नरसिंह , बिशन सिंह, चतुर्भुज सिंह, महेन्द्र शर्मा, जोगाराम रोहिन, मगाराम (शाखा डाकपाल), व विद्यालय को आर.ओ. गुलाबसिंह राजपुरोहित (पूर्व विधायक) ने भेट किया गया। कार्यक्रम में समस्त खिलाडी व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *