मसूदा. कबड्डी में लगेतखेड़ा विजेता और किराप उपविजेता अंधेरीदेवरी मेले में अंधेरी देवरी ब्यावर में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी देवनारायण भगवान का मेला भराया गया उसमें कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि 1श्री सीमेंट प्लांट हेड हुक्मीचंद गुप्ता , भंवरलाल बुला, पूर्व प्रधान लाल मोहम्मद ,एचआर हेड नीरज शर्मा ,गोविंद नेयाती ,लुलवा सरपंचप्रतिनिधि श्रवण काठात, काठात पेट्रोल पंप के मालिक अशरफ काठातजी, थे।इस प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच लगेत खेड़ा वर्सेस किराप मध्य खेला गया जिसमें लगेत खेड़ा ने 28—26 के अंतर से 2 अक से फाइनल मैच जीता
इस प्रतियोगिता में विजेता को ₹21000 प्रभु सिंह प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा दिए गए और उपविजेता को ₹11000 लाडु सिंह सीमेंट गेट अग्नि वीर अकैडमी की तरफ से दिए गए वह तीसरे नंबर पर 5100 रु.भग्गू भाई पंचायत समिति सदस्य द्वारा दिए गए।इस दौरान एच आर हेड नीरज शर्मा एवं सभी अतिथियों ने फाइनल मैच का सैकड़ों दर्शकों ने खेल का आनंद लिया।
नीरज शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है युवाओं को खेलों में रुचि लेकर आगे बढ़ना चाहिए।।
अन्य सहयोग राजू भाई ठेकेदार , प्रभात सिंह ठेकेदार, प्रताप सिंह ठेकेदार, महेंद्र सिंह रावत ,अजीत राम ,मिश्री सिंह, रणजीत सिंह रावत, रामचंद्र सिंह रावत ,अजीत सिंह रावत, सोहन सिंह रावत ,देवी सिंह, द्वारा सहयोग किया गया।इस प्रतियोगिता में तथा मेले के पूर्व सरपंच जगदीश सिंह रावत व ग्राम वासी द्वारा कार्य किया गया।इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल दिलीप टाक,अशोक टाक, मदन सिंह, हनुमत सिंह राठौड़ ,अशरफ काठात, सिक्किम ,गोविंद सिंह,
समापन समारोह में पूर्व सरपंच जगदीश सिंह रावत ने सभी दर्शकों व खिलाड़ियों धन्यवाद दिया सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया।
खेल को खेल की भावना से खेले स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है -शर्मा
ram