पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ram

उदयपुर। ग्रीन पीपुल्स सोसायटी के तत्वावधान में शनिवार को पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजस्थान एस.के.वर्मा के 90वें जन्मदिन के अवसर पर फतहसागर संजय पार्क में पौधरोपण किया गया। वर्मा ने पौधा लगाकर स्वच्छ पर्यावरण, झीलों की स्वच्छता एवं उदयपुर की ऐतिहासिक विरासत को संजोकर रखने का संदेश दिया। उन्होंने सज्जनगढ़ में नए बन रहे सर्प-गृह एवं लायन सफारी के संबंध में विशेष जानकारी ली। उदयपुर संभाग के मुख्य वन्य संरक्षक सुनील छेत्री, उपवन संरक्षक मुकेश सैनी एवं उपवन संरक्षक डी.के. तिवारी ने वर्तमान मे चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने वर्मा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में जीपीएस के शरद वास्तव, सुहेल मजबूर, यासीन पठान, इस्माइल अली दुर्गा, एसके वशिष्ठ, अरुण सोनी, प्रतापसिंह चुंडावत, गौरव त्रिवेदी, ललित जोशी, इंद्रजीत माथुर एवं वीएस राणा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के कुल 50 पौधे लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *