पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली केसी की शानदार वापसी, तेलुगू टाइटंस को हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचे

ram

जयपुर। आशू मलिक (2) नहीं चले लेकिन डिफेंडरों (15 अंक) ने दबंग दिल्ली केसी की शानदार वापसी कराते हुए लगातार छठी जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर उसका पहुंचना तय किया। दिल्ली ने सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 37वें मुकाबल में तेलुगू टाइटंस को 33-29 के अंतर से हराया।

दिल्ली के लिए नीरज (9) और अक्षित (3) ने सुपर रेड लगाए जबकि फजल अतराचली और सौरव नांदल ने हाई-5 लगाए। टाइटंस के लिए विजय मलिक (5) सबसे सफल खिलाड़ी रहे। डिफेंस में अजीत पवार ने चार अंक लिए। टाइटंस की आठ मैचो में यह चौथी औऱ लगातार तीसरी हार है।

बहरहाल, विजय के बोनस के बाद शुभम ने नीरज का शिकार कर टाइटंस को 2-0 की अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद भरत ने सौरव का शिकार किया और फिर आशू को लपक स्कोर 4-0 कर दिया लेकिन मैच की पहली डू ओर डाई रेड पर सुरजीत ने उनका शिकार कर दिल्ली का खाता खोल दिया। इसके बाद नीरज ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर फासला 2 का कर दिया। अगली डू ओर डाई रेड जल्दी ही आ गई। इस पर मंजीत ने सौरव को आउट कर स्कोर 5-2 कर दिया।

नीरज ने हालांकि दिल्ली की डू ओर डाई रेड पर अंकित को आउट कर फासला फिर 2 का कर दिया। सुरजीत ने हालांकि भरत को लपक स्कोर 4-5 कर आशू को भी रिवाइव करा लिया। ब्रेक के बाद टाइटंस ने रफ्तार पकड़ी और 9-4 की लीड ले ली। दिल्ली के लिए चिंता की बात यह थी कि शुभम ने आशू का भी पत्ता साफ कर दिया था। अजिंक्य ने हालांकि अगली रेड पर नीरज को रिवाइव करा लिया। इसके बाद सौरव ने भरत को लपक स्कोर 6-9 कर दिया।

टाइटंस ने 12-7 स्कोर के साथ अपनी पकड़ मजबूत की लेकिन फजल ने भरत को लपक दिल्ली की लड़ाई जारी रखी। इधर, आशू 19 मिनट के बाद भी खाता नहीं खोल सके थे। हाफटाइम से ठीक पहले मंजीत ने नीरज को लपक स्कोर 14-9 कर दिया। ब्रेक के बाद फजल ने भरत को लपक फासला 4 का कर दिया लेकिन शुभम ने आशू को चौथी बार आउट कर हिसाब बराबर किया। सौरव द्वारा मंजीत का शिकार किए जाने के बाद नीरज ने सुपर रेड के साथ स्कोर 14-15 कर दिया।

विजय ने हालांकि मल्टीप्वाइंटर के साथ आलआउट बचा लिया। इसके बाद टाइटंस ने आशू को सुपर टैकल कर स्कोर 19-14 कर दिया। इस बीच नीरज ने टाइटंस न सिर्फ टाइटंस को दो खिलाड़ियों तक सीमित किया बल्कि आशू को भी रिवाइव करा लिया। फिर सौरव ने विजय को लपक टाइटंस को आलआउट किया और दिल्ली को 20-19 की लीड दिला दी। आलइन के बाद आशू ने बोनस से खाता खोला और फिर दूसरे अंक के साथ दिल्ली को 4 अंक की लीड दिला दी।

अगली रेड पर हालांकि वह लपक लिए गए। फासला 2 का हो चुका था। इस बीच फजल ने मंजीत को लपक हाई-5 पूरा किया और फिर दिल्ली के डिफेंस ने विजय को लपक 27-22 की लीड ले ली। टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था। भरत ने हालांकि उसे इस स्थिति से निकाल लिया। फिर अजीत ने अजिंक्य को लपक स्कोर 24-27 कर दिया।

तीन मिनट बचे थे और दिल्ली के पास 3 अंक की लीड थी। इस बीच सौरव ने मंजीत को लपक फासला 4 का कर दिया। सौरव ने फिर जय भगवान को भी लपक हाई-5 पूरा कर फासला 5 का कर दिया। टाइटंस ने हालांकि अंतिम मिनट में फासला 2 का कर दिया लेकिन अक्षित ने सुपर रेड के साथ दिल्ली की जीत पक्की कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *