पीपाड़ शहर। शहर में रविवार को भी अच्छी बारिश का दोर जारी रहा तथा नाड़ी के साथ सापासर तालाब में भी पानी की आवक जारी रही,शहर में दोपहर एक बजे करीब एकाएक आसमान में काले बादल उमड़े व मूसलाधार बारीश का दोर शुरू हुआ जो पोन घंटे जारी रहा पश्चात रुक रुक कर सांय 6 बजे तक बारिश का दोर जारी रहा है। उधर बारिश दोरान दोपहर समय क्षेत्र के कोसाणा गाँव में आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा घटित होने से गाँव के ही राजूराम सुथार के निर्माणाधीन मकान की छत पर मजदूरी का कार्य कर रहे युवक अब्दुल सोहेल पुत्र रमजान तेली निवासी कोसाणा पर आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल होने पर तुरंत पीपाड़ शहर जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया,परिजनो की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहूची पश्चात चिकित्सको द्वारा युवक के शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।उधर सुचना पर पटवारी भी घटना स्थल पर पहूचकर मोजिज ग्रामीणो से बात कर घटना की मोका रिपोर्ट तेयार कर प्रशासन को प्रेषित की गई है।उधर गाँव में दुखद घटना के बाद ग्रामीणों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ मृतक परिवार को उचित मुआवजा राशि दिए जाने की प्रशासन से मांग की गई है।

पीपाड़ शहर : आकाशीय बिजली गिरने से युवक सोहेल की दर्दनाक मौत, पीपाड़ शहर में बारिश का दोर जारी
ram


