– बालोतरा जिला सह प्रभारी के रूप में अबुल कलाम ने भाग लिया
पीपाड़ शहर। जयपुर स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) द्वारा “संगठन सृजन अभियान” के तहत प्रदेश के 22 जिलों के नवनियुक्त जिला प्रभारी और सह-प्रभारियों की वर्कशॉप आयोजित की गई। इस वर्कशॉप की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एम. डी. चोपदार ने की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम. डी. चोपदार ने नवनियुक्त जिला प्रभारी और सह-प्रभारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपने प्रभार क्षेत्र वाले जिलों में जाकर कांग्रेस अल्पसंख्यक संगठन हेतु कार्य करना शुरू करें व जिला अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी हेतु कर्मठ कार्यकर्ताओं की सूचि बनाकर प्रदेश संगठन को सौंपनी है। एम. डी. चोपदार ने कहा कि “संगठन सृजन अभियान” के तहत अब तक प्रदेश के 44 जिलों में प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं।शेष जिलों में भी शीघ्र नियुक्तियाँ होंगी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा की अगले 45 दिनों में सभी जिलाध्यक्षों का चयन कर नियुक्ति की जाएगी और प्रदेश व जिला कार्यकारिणी का गठन अति शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का लक्ष्य आने वाले समय में राजस्थान में कांग्रेस की पुनः सरकार बनाना है और वर्ष 2029 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार स्थापित करनी है। उपस्थित समस्त नवनियुक्त जिला प्रभारी और सह-प्रभारियों ने हाथ उठाकर इस हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अयूब खान जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर. आर. तिवाड़ी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शरीफ खान तथा राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी इनायतुल्ला खान राथेर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एम. डी. चोपदार ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर और साफा बाँधकर स्वागत किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने संगठन को मज़बूत बनाने के लिए प्रेरक संबोधन दिए और अल्पसंख्यक विभाग की भूमिका पर प्रकाश डाला आगे की रणनीति व संगठन को मजबूत करने की राय रखी।

पीपाड़ शहर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की वर्कशॉप सम्पन्न
ram