पीपाड़ शहर : बड़ी तीज का पर्व महिलाओं ने श्रद्धा के साथ मनाया, मेले में उमड़ी भारी भीड़

ram

पीपाड़ शहर। शहर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों मे मंगलवार को बड़ी कजली तीज का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया शहर में सातुड़ी तीज को लेकर सुबह से ही सुहागिन महिलाओं के साथ युवतियों ने झूलों का आनंद लिया है। वही सुहागिन महिलाओं द्वारा सोलाह श्रृंगार कर तीज माता की सांय समय सामूहिक पूजा कर अपने पति के दिर्घायु होने कि प्रार्थना कि गई है। इस अवसर पर शहर की प्राचीन राठोलाई नाडी मेदान में बड़ी तीज का मेला भरा गया जहा महिलाओं व बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी मेले में सजी सेकड़ो अस्थाई दुकानों पर बच्चों के साथ महिलाओं द्वारा जमकर खरीददारी की गई है। मेले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की माकुल व्यवस्था भी की गई।मेले में जहां बच्चों ने खिलोनो की जमकर खरीददारी करने के अलावा तरह तरह के व्यंजनों में मुबंई की चाट व आईसक्रीम का भी मज़ा लिया।मेले में लगे झूले इस बार आकर्षण का केंद्र रहे झूलो का महिला वर्ग ने आंनद लिया देर शाम तक मेले में भारी भीड़ उमड़ी देर रात 10 बजे करीब मेला सम्पन्न हूआ है ।नगरपालिका अध्यक्ष व उपखंड अधिकारी ने मेले का अवलोकन किया।इस दोरान शहर में बड़ी तीज को लेकर दिनभर महिलाओं कि रेलमपेल लगी रही।हाथों में मेहंदी लगाकर सामूहिक रूप से तीज माता के प्राचीन गीत गाने के अलावा घूमर नृत्य करते हुए प्राचीन संस्कृति को भी जीवंत किया गया है। वही देर सांय समय महिलाओं द्वारा सजधजकर सामूहिक रूप से शिव पार्वती व तीज माता का विधिवत पूजन कर तीज माता की कहानी भी सुनी गई शहर में जगह जगह महिलाओ ने सामूहिक पूजन किया वही पूजन के पश्चात तीजणियो ने देर रात को चंन्द्रमा को अध्य देकर वर्त का पारण भी किया गया है। वही चन्द्रमा के दर्शन तक शहर के विभिन्न मंदिरों में भी दर्शनों के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी है।उधर साथीन कोसाना पालड़ी सिद्दा रिंया सेठों की जवासिया जसपाली व बोयल सहित अन्य गांवों में भी परम्परागत रूप से बड़ी तीज का पर्व मनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *