पीपाड़ शहर। शहर में गत रात्रि समय हुई भारी बारिश कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए मुसीबत बनने लगी है।शहर में सुभाष कालोनी में रहने वाली एक विधवा महिला का कच्चा मकान धाराशायी होने से घर में रखा सामान खराब होने के साथ बारिश की भेंट चढ गया है। मिली जानकारी अनुसार बीपीएल विधवा श्रीमती पानी देवी पत्नी दुर्गाराम मेघवाल का रहवासी भूखंड पर बना कच्चा मकान तेज बारिश से गिर गया है। विधवा महिला अपने घर में अकेली ही रहती है जबकि दो बच्चिया ससुराल जा चुकी है। घर में कमाने वाला कोई नहीं है व मिलने वाली सरकारी पेंशन पर ही महिला निर्भर है।उधर कच्चे मकान के गिरने से एक बकरी भी चपेट में आकर मर जाने से विधवा महिला को हजारों रुपये का नुकसान भी हुआ है जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से पिड़िता महिला को हर संभव मदद दिलाने की मांग की गई है।

पीपाड़ शहर : विधवा महिला का कच्चा मकान बारिश से धाराशायी हुआ
ram


