पीपाड़ शहर। स्थानीय वार्ड नंबर 33 नगर पालिका पीपाड़ शहर के स्थानीय लोड़ी बाड़ी आमलिया वाला बेरा पर पिछले एक सप्ताह से आवारा कुत्तों का बहुत ही ज्यादा आतंक बढ गया है।नगरपालिका व द्वारकाधीश गौशाला द्वारा मृत जानवरों को जोजरी नदी ओवर ब्रिज के आस पास लाकर डाला जाता है। जिससे आवारा कुत्तों की संख्या जोजरी नदी व आसपास के क्षेत्र में बहुत ज्यादा हो गई है।स्थानीय नागरिकों ने बताया कि स्थानीय लोड़ी बाड़ी आमलिया वाला बेरा वार्ड नंबर 33 में पिछले एक हफ्ते में आधा दर्जन पालतू गायो के छोटे बछड़ों को आवारा कुत्तों द्वारा बाड़े में घुसकर या फिर खेतों में चर रहे छोटे जानवरों का पीछा करके घायल कर दिया गया उनमें से चार-पांच बछड़ों की मृत्यु हो चुकी है स्थानीय नगर पालिका प्रशासन से क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने जोधपुर नगर निगम की भांति स्थानीय पालिका क्षेत्र में भी आवारा कुत्तों को पकड़ने की व्यवस्था की जानी चाहिए।नागरिक महेंद्रसिंह गहलोत लोड़ी बाड़ी ने बताया कि मेरे स्वयं के बाड़े में भी घुसकर आवारा कुत्तों द्वारा पालतू गाय के बछड़े को इतना नोच दिया कि बछड़े की मौके पर ही मृत्यु हो गई।इतना ही नहीं इन आवारा कुत्ता द्वारा प्रतिदिन नीलगाय रोजड़ो के बच्चों को भी शिकार बनाया जाता है ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा उन जानवरों का पीछा करके कुत्तों के चंगुल से छुड़ाकर प्राथमिक उपचार करवाया जाता है।वार्ड वासियो ने नगर पालिका प्रशासन से इस ओर ध्यान देकर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।

पीपाड़ शहर : वार्ड 33 में आवारा कुत्तों के आंतक से वार्डवासी परेशान, पालिका प्रशासन की बेरुखी मूक जानवरों पर भारी पड़ रही है
ram