पीपाड़ शहर। शहर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को देव झुलनी एकादशी पर्व श्रद्धा एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा।वही शहर में देव झूलनी एकादशी पर सांय समय ठाकुर जी को पालकी में बिठाकर रेवाड़ी सवारी निकाली जाएगी जिसमें अलग-अलग मंदिरों में ठाकुर जी को पालकी में बिठाकर सवारी रेवाड़ी निकाली जाएगी शहर में अनेक मोहल्ले में स्थित ठाकुर जी के मंदिर से रेवड़ियां निकल जाएगी तथा ठाकुर जी की सवारी सांय पाच बजे करीब मुख्य बाजार स्थित कोट गेट से चोपाटा बाजार जैन दादाबाड़ी लखारा बाजार शहिदों का चोक होते हुए सुभाष घाट सपासर तालाब पहुंचेगी जहां ठाकुर जी का जलाभिषेक किया जाएगा व सामुहिक आरती होगी वही ठाकुर जी की सवारी पुनः नियत रास्ते से अपने-अपने गन्तव्य स्थान पहुंचेगी इस बीच ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ो पुरुष महिलाएं बच्चे भाग लेंगे इस कार्यक्रम में पुलिस की माकुल व्यवस्था रहेगी।

पीपाड़ शहर : देव झुलनी एकादशी पर आज शहर शहर में ठाकुर जी की सवारी निकलेगी
ram