चित्तौड़गढ़ : सुविख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में जलझूलनी मेले का हुआ शुभारम्भ

ram

-बैंड-बाजे के साथ ठाठ बाट से निकली शोभायात्रा, उमडे़ श्रद्धालु
– भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा सांवलियाधाम, भगवान निकले नगर भ्रमण पर
चित्तौड़गढ़। सुविख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में मंगलवार को भगवान श्री सांवलिया सेठ की पूजा-अर्चना के साथ तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेले का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। मंदिर परिसर में वैदिक विद्यालय के आचार्य एवं बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार व शंखनाद के मध्य गणपति वंदना के साथ मेले का शुभारंभ किया गया। मंदिर के ओसरा पुजारी एवं अन्य पुजारियों द्वारा भगवान श्री सांवलिया सेठ के बाल स्वरूप की पारंपरिक पूजा-अर्चना कर उन्हें छोटे बेवाण में विराजित किया गया। तत्पश्चात शंखनाद और श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच भगवान को काष्ठ रथ में स्थापित किया गया। भव्य शोभायात्रा बैंड-बाजों, झांकियों एवं गुलाल-पुष्प वर्षा के साथ पारंपरिक मार्ग से नगर भ्रमण पर निकलकर पुनः मुख्य मंदिर पहुंची, जहां आतिशबाजी के रंगीन नजारों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जगह-जगह लगाए गए एलसीडी डिस्प्ले पर सांवलियाजी के दर्शनों के साथ ही मेले की गतिविधियों का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष हजारीदास सहित सदस्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) प्रभा गौतम, मेला प्रभारी, उपखंड अधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण सहित मंदिर मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बुधवार को होंगे विविध आयोजन- मंदिर मंडल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने बताया कि 3 सितम्बर (बुधवार) को दोपहर 12 बजे मुख्य मंदिर से विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के रात्रि 8 बजे पुनः आगमन पर रंगारंग आतिशबाजी भी होगी। उसी दिन रेफरल चिकित्सालय के पास स्टेज पर रात्रि 9 बजे बॉलीवुड प्लेबेक सिंगर ऋचा शर्मा एवं दल द्वारा भजनों की प्रस्तुतिया दी जाएगी। इसी मंच पर रात्रि एक बजे बृजवासी ब्रदर्स व गोकुल शर्मा तथा त्रिशा सुथार दल द्वारा सांवलिया सेठ के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच स्टेज पर रात्रि 9 बजे वैष्णवी शर्मा एवं दल द्वारा भजन संध्या, मेला ग्रांउड गोर्वधन रंगमंच पर लीला कालबेलिया एवं दल द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां होगी। गोर्वधन रंगमंच पर रात्रि एक बजे लाफ्टरफेम उदय दहिया एवं दल द्वारा हास्य प्रस्तुतियां होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *