पीपाड़ शहर : शहर चलो अभियान 15 से शुरू होगा, पालिका प्रशासन ने शहरवासियों से अभियान का लाभ उठाने की अपील

ram

पीपाड़ शहर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहर पालिका क्षेत्र में शहर चलो अभियान 15 सितंबर से शुरू होगा तथा इसको लेकर पालिका प्रशासन ने कहा तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ ही पूर्व तेयारी को लेकर पालिका सदस्यों को अभियान के बारे में पालिका राजस्व निरीक्षक विरेन्द्र द्वारा शिविर में होने वाले कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई है । उक्त अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका क्षेत्र की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट की मरम्मत व नई लाईट लगाने, बेसहारा पशुओं को पकड़ने, ब्लैक स्पॉट सुधार, सड़क गड्डो की मरम्मत, सार्वजनिक पार्क व शौचालयों की सफाई व रिपेयरिंग जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगीं इसके अलावा कार्यालय की लंबित पत्रावलियों का निस्तारण, ट्रेड लाईसेंस, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेण्डर रजिस्ट्रेशन, जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन, मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र स्थापना, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन, पार्किग स्थलो का चिन्हीकरण एवं विकास तथा भूमि संबंधी कार्य भी निपटाएं जाएंगे।पालिका क्षेत्र में शहर चलो अभियान के तहत दिनांक 15 सितंबर को वार्ड सं 01 से 03, 16 को वार्ड सं. 04 से 06, 17 को वार्ड सं. 07 से 09,18 को वार्ड संख्या 10 से 12 के लिए शिविर नगर पालिका कार्यालय में आयोजित किये जाएंगें इसके अलावा दिनांक 19 को वार्ड सं. 13 से 15, 23 को वार्ड सं 16 से 18, 24 को वार्ड सं. 19 से 21, 25 को वार्ड सं. 22 से 24 के लिए शिविर आर्य समाज भवन अस्पताल चौक में आयोजित किये जाएंगें व दिनांक 26 को वार्ड सं. 25 से 27, 29 को वार्ड सं. 28 से 30, 1 अक्टूबर को वार्ड सं. 31 से 33 व 2 को वार्ड सं. 34 से 35 के लिए शिविर नया बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित किये जाएंगें। अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर ने शहरवासियों से अभियान का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *