पीपाड़ शहर। नगर पालिका द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में शहरी सेवा शिविर अभियान-2025 का बुधवार को शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के अवसर वार्ड सं. 01 से 04 के लिए शिविर नगर पालिका परिसर में आयोजित किया गया है । अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर ने बताया कि पहले दिन शिविर का क्षैत्रीय विधायक अर्जुनलाल गर्ग, उपखण्ड अधिकारी नेमाराम रॉयल व पालिका अध्यक्ष श्रीमति समुदेवी सांखला द्वारा निरीक्षण किया गया।इस दौरान क्षैत्रीय विधायक पालिका अध्यक्ष व उपखण्ड अधिकारी द्वारा आमजन को पट्टो का वितरण के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त का भुगतान, जन्म प्रमाण-पत्र, नामान्तरण प्रमाण-पत्र, भवन निर्माण स्वीकृति के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये है।वही शिविर में 1 कृषि भूमि व 1 69-ए के पट्टे का वितरण किया गया है इसके अलावा 16 जन्म प्रमाण-पत्र, नामान्तरण प्रमाण-पत्र 1, भवन निर्माण स्वीकृति 6 के प्रमाण-पत्र जारी किये गये है।शिविर दौरान क्षैत्रीय विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई है एवं स्वच्छता के सम्बन्ध में आमजन को संदेश दिया गया है।विधायक द्वारा शहरी सेवा शिविर दौरान समाज के अंतिम पंक्ति के गरीब व्यक्ति को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का आह्रान किया गया है। पालिका अध्यक्ष एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा आमजन से अधिक से अधिक संख्या में आयोजित होने वाले शिविरों का लाभ उठाने की अपील की गई है।शिविर दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रभाकर टाक, पार्षद चांद मोहम्मद, कैलाश सैन, जनप्रतिनिधी सोहनलाल सांखला, रामकिशोर कच्छावाह, मगराज पुरोहित, पालिका राजस्व निरीक्षक विरेन्द्र, वरिष्ठ सहायक विजय विश्नोई, हरेंद्र चौधरी, अर्जुन सैन, राजेंद्र शर्मा, शंकर राम जाखड़, केसर सिंह राजपुरोहित, सुल्तान, रमेश पारीक, किशोर वैष्णव, जय सिंह, भंवर लाल शर्मा, रुपेश शर्मा, विक्रम, प्रताप राम, जगदीश, अंकित शर्मा अशोक के अलावा अन्य पालिका कार्मिक व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

पीपाड़ शहर : शहरी क्षेत्र में सेवा शिविर का शुभारंभ हुआ, विधायक ने किया निरक्षण
ram