पीपाड़ शहर : सावन के पहले सोमवार को आज शिवालयों में दूध की नदिया बहेगी

ram

पीपाड़ शहर। सावन माह के प्रथम सोमवार को शिवालयों एवं विभिन्न धार्मिक स्थलों में दिनभर शिव भक्तों की रेलमपेल के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन होगे वही क्षेत्र के महादेव झरना भाखर चोकड़ी कल्ला मे स्थित शिव गुफा मे दर्शनों के लिए ग्रामीण शिव भक्तों की भारी भीड़ के चलते मेला सा माहौल बना रहेगा वही शिव गुफा मे पुजारी लाडूनाथ महाराज के सानिध्य में भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना के अलावा अभिषेक भी किया जाएगा मंदिर परिसर में मिठाई सहित खिलोने की अस्थाई दुकाने भी सजेगी महादेव भाखर शिव गुफा के दर्शनो के लिए आसपास गांवो के अलावा दूरस्थ स्थानों से भी श्रृद्धालु आएगे इसी तरह कुड़ गांव नेनपुरी महाराज धार्मिक स्थल शिव मंदिर में भी संत नरेंद्र पुरी के सानिध्य में दोपहर समय शिव आरती व रात्रि में भजन कीर्तन होगा उधर शहर के विधुत निगम व जलदाय विभाग परिसर शिव मंदिर सब्जी मंडी शिव मंदिर खाखीजी बगेची शिव मंदिर, लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर श्रीमाली समाज बगेची श्री नाथ बगेची तिरुपति बालाजी मंदिर के पास शिवालय सहित अन्य शिव मंदिरों में दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक सहित भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना विद्वान पंडितों के सानिध्य में कि जाएगी शहर में मानसून दोरान शिव भक्तों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है।इस बार सावन का आगाज भी अच्छी बारिश से हुआ है।वही खाखीजी बगेची अखाड़े मे मंहत गादीपति हिरामणीदास महाराज के सानिध्य में शिवालय मे विशेष अभिषेक किया जाएगा साथही साय समय पुजारी ओकारदास महाराज व भक्तों द्वारा शिव भक्ति से ओतप्रोत भजनों की सरिता भी बहेगी व श्रीमाली समाज बगेची में पंडित अशोक दवे के सानिध्य में बाहर से आने वाले पंडितों द्वारा महाभिषेक सम्पन्न करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *