पीपाड़ शहर : तेजस आईटीआई का गौरव: संपत भाटी ने भारत स्किलनेक्स्ट 2025 में राजस्थान का परचम लहराया

ram

पीपाड़ शहर। तेजस आईटीआई के छात्र संपत भाटी ने भारत स्किलनेक्स्ट 2025 में देशभर से चुने गए मात्र तीन छात्रों में स्थान हासिल कर राजस्थान का नाम रोशन किया है। पूरे राजस्थान से एकमात्र चयनित छात्र के रूप में संपत ने न केवल अपने संस्थान, बल्कि भोपालगढ़ और प्रदेश की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर चमकाया। यह उपलब्धि स्किल इंडिया मिशन की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर और भी खास हो गई। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भव्य समारोह में संपत को जयंत चौधरी केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में डॉ. सुकांता मजुमदार शिक्षा राज्य मंत्री और जितिन प्रसाद वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री ने भी विजेताओं को बधाई दी।तेजस आईटीआई के निदेशक गोविंद गौड़ ने कहा संपत की यह उपलब्धि हमारे संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण का प्रमाण है। अध्यक्ष सुरेंद्र गौड़ और भाजपा जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी ने भी संपत को बधाई दी है।वही स्थानीय समुदाय ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।संपत की इस सफलता ने तेजस आईटीआई को युवाओं के कौशल विकास के लिए एक प्रेरक मंच के रूप में स्थापित किया है, जो भविष्य में और प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *