– बार बार जलदाय विभाग को अवगत कराने के बाद भी एक सप्ताह से नहीं बुरा जा रहा है खड्डा
पीपाड़ शहर। नगर पालिका क्षेत्र के सांखलो का बेरा स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी के पास खोदा गया दस फिट का गहरा खड्डा आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।इस बारे में जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी पिछले एक सप्ताह से समस्या का समाधान नहीं हो पाने से स्थानीय नागरिकों मे आक्रोश बना हुआ है।वार्डवासी नेमाराम सांखला ने बताया कि इस खड्डे के चलते वार्ड के दो रास्ते प्रभावित हो रहें हैं तथा इस रास्ते आवाजाही भी ठप्प पड़ी है व समस्या को लेकर आनलाइन शिकायत मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ मे दर्ज करवाने के बाद भी राहत नहीं मिल पा रही है। वरिष्ठ नागरिक बिरदाराम सांखला ने बताया कि जलदाय विभाग की पानी की टंकी के मुख्य द्वार के आगे एक सप्ताह पहले पानी की पाईप डालने के लिए खड्डा खोदा गया जिसमें बारिश का पानी जमा हो जाने से लाईन डालने का कार्य मंद गति से चल रहा है ऐसे में वार्ड के दो रास्तो पर आवाजाही ठप्प होने के साथ हर वक़्त दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।वही पास ही एक मकान का मुख्य गेट भी है इसलिए समय पर खड्डे को नहीं बुरने से आसपास रहने वाले नागरिक व वार्डवासी परेशान है उन्होंने बताया कि पानी टंकी के लिए लगी लाईट की डिपी भी बहुत नीची लगी होने से बारिश के मोसम मे कंरट आने का खतरा बना रहता है साथही टंकी की चार दिवारी परिसर में बबूल की झाड़िया भी विभाग द्वारा समय पर नहीं कटवाए जाने से मच्छरों का प्रकोप आसपास रहने वाले नागरिकों के लिए परेशानी पेदा कर रहा है।आसपास रहने वाले नागरिकों ने खड्डे को तत्काल मिट्टी डलवाकर बंद करवाने के साथ परेशान वार्ड के नागरिकों को राहत प्रदान करने की पुरजोर मांग विभाग से कि गई है।

पीपाड़ शहर : पानी की लाईन डालने के लिए खोदा खड्डा बना परेशानी का सबब
ram


