पीपाड़ शहर। शहर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रृद्धा एवं उमंग के साथ मनाया गया । इस अवसर पर कृष्ण मंदिरों में विशेष सजावट के साथ अनेक धार्मिक आयोजन भी आयोजित हुए जिसमें श्रद्धालुगण बढ चढ कर भाग लिया । वही शहर में जन्माष्टमी पर अनेक स्थानों पर नन्हें मुन्हे बच्चे बाल गोपाल बने नजर आएं। शहर में लक्ष्मीनाथ मंदिर, तिरुपति बालाजी मंदिर, नया मंदिर नृसिंह मंदिर व खाखीजी बगेची सहित अन्य धार्मिक स्थलों में जन्माष्टमी पर मंदिरों में विशेष सजावट भी की गई, जहाँ देर रात तक कृष्ण जन्मोत्सव व धार्मिक आयोजनों की धूम के साथ कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई । शहर में देर रात तक श्रद्धालुओं की रेलमपेल नजर आई। वही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी श्यामराजसिह के निर्देशानुसार माकूल पुलिस जाप्ता भी तेनात किया गया। उधर खाखीजी बगेची में गादीपति मंहत हिरामणीदास महाराज के सानिध्य में ठाकुर जी मंदिर में देर रात को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया व पुजारी ओकारदास महाराज सहित कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति भी दी गई।

पीपाड़ शहर : कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही, मंदिरों में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयघोष देर रात तक सुनाई दिये
ram