पीपाड़ शहर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कि भोपालगढ़ तहसील कि नवीन कार्यकारिणी गठन व चिंतन बैठक में ews बनाने को ज्यादा से ज्यादा आह्वान किया केंद्र सरकार से 14 पर्सेंट आर्थिक आधार पर आरक्षण व जमीन प्लाट कि बाध्यता हटाने व पंचायती राज चुनाव में ews लागु करने की मांग भी रखी , नशा मुक्त समाज व मृत्यु भोज बंद हो जेसी कुरितियो को बंद करने का आह्वान करणी सेना के युवाओं ने किया।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष शक्तिसिंह औस्तरा ने बताया कि इस चिंतन बैठक में भोपालगढ़ तहसील अध्यक्ष हनुमानसिंह बुरच्छा, ठाकुर भिखसिंह पूर्व सरपंच करणसिंह , मानसिंह,गोपाल सिंह, देवीसिंह खांगटा,अपुल सिंह तांबडीया, जगमाल सिंह लवारी, नरेंद्रसिंह नाडसर, नरेंद्र सिंह रूदिया, राजेंद्रसिंह तोडियाणा, अशोक सिंह तोडियाणा, महावीरसिंह गादेरी, भींवसिंह गादेरी , मनोहरसिंह रतकुडिया सहित अन्य गांवो के करणी सैनिक मौजूद रहै।

पीपाड़ शहर : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भोपालगढ़ तहसील कि कार्यकारिणी बैठक संपन्न
ram