पीपाड़ शहर। समीपवर्ती रियां सेठो की गांव में बस स्टैंड पर स्थित श्री वीर तेजाजी महाराज के मन्दिर परिसर में गत रात्रि समय एक शाम श्री वीर तेजाजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित हुई।जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार गौ भक्त डा ओम डिगरना एंड पार्टी द्वारा अपने मधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश खोजा ने बताया कि एक शाम श्री वीर तेजाजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या में ओम डिगरना एण्ड पार्टी ने भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना से किया इसके बाद एक से बढ़कर एक तेजाजी महाराज के मधुर भजनों का दौर रात भर चलता रहा। डिगरना एंड पार्टी अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।राजस्थान की परंपरा अनुसार सबसे पहले पुजारी राजुराम सेंवग व गायक कलाकार ओम डिगरना का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।जिससे पंडाल में बैठे हुए सभी भक्तों ने तालिया बजाकर एक बार फिर धार्मिक नगरी रियां सेठों की में आने पर ओम डिगरना का जोरदार स्वागत किया।वही ऐतिहासिक जागरण में आसपास के गांव के बड़ी संख्या में पुरूष व महिला श्रद्धालु भी भजन संध्या में शरीक हुए।
पड़ाल भी छोटा पड़ा- भजन संध्या में डा डिगरना को सुनने के लिए एक बार तो मैदान पर बना लगभग 1 बीघा का पंडाल भी छोटा पड़ने लगा। तेजाजी महाराज के भक्तगण पंडाल में भजनों को सुनने के लिए सुबह तक जमे रहे ।नवयुवक मंडल के सदस्यों ने आए हुए भक्तों की सेवा में लगे रहे सेवा से प्रभावित होकर आये हुये भक्तों ने नवयुवक मंडल के सदस्यों की भरपूर प्रशंसा की। गौ सेवा के लिए 2.50 लाख रूपये एकत्रित हुए। श्री तेजाजी महाराज के जागरण में आये हुए भक्तों ने गौ सेवा के लिए धन की बारिश कर दी। जिससे जागरण में 2.50 रूपये गौ सेवा के लिए प्राप्त हुये जिसमे गायों के टीन सेट के लिए 45 लोह के चद्दर,डेढ लाख रोकड़, सहित कई बिघा में खड़ी फसल भी भक्तों ने गायों के लिए दान कर दी। साथही जागरण के लिए स्टेज का निर्माण,पानी की प्याऊ का निर्माण,ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर,पानी की मोटर,बैठने के लिए 12 कुर्सी सहित कई घोषणाएं भक्तों ने की। अन्त में सफल आयोजन के लिए सभी नवयुवक के सदस्यों ने सभी गांव वालो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रियां गांव के आसपास के गांव जवासिया पीपाड़ शहर बांकलिया बुचकला जसपाली, बाड़ा कल्ला सहित कई गांवों के श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुजारी राजुराम सेंवग,बीरमराम बड़ियार हापुराम खोजा,करनाराम खुड़खुड़िया मदरूप खोजा हापुराम खोजा, गोकुलराम धनश्याम पुनिया,जितेन्द्र जाखड़ मुकेश खोजा,चुतराराम बड़ियार, जगदीश सिरोही,गोविंद खुडखुड़िया लादुराम खुड़खुड़िया सुनिल सिरोही,करमाराम बड़ियार नारायण नारधनिया बलदेव खोजा,मेहराम सैल प्रकाश सेंवर,सुमेर बड़ियार बुधाराम सेंवर,श्रवण खोजा कुम्भाराम सैल,ओमाराम फड़ोदा जीयाराम सहित तेजाजी महाराज के भक्तगण उपस्थित रहे।

पीपाड़ शहर : तेजाजी महाराज के भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु, रियां गांव में आयोजित हुई विशाल भजन संध्या
ram