पीपाड़ शहर : समाजसेवा व देशसेवा का आह्वान किया, आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संगठन सचिव का श्री राधे आयुर्वेद चिकित्सालय में पारंपरिक स्वागत

ram

पीपाड़ शहर। गजसिंह कॉलोनी बीजेस जोधपुर स्थित श्री राधे आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पंडित, राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक वार्ष्णेय एवं संजीवन कुमार का राजस्थानी परंपरा अनुसार तिलक, माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश ने चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं एवं एनएबीएच मानकों की सराहना की। उन्होंने संघ एवं आरोग्य भारती के साथ मिलकर समाजसेवा एवं देशसेवा के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की लालसागर में आयोजित अखिल भारतीय समन्वय बैठक में सरसंघ चालक मोहन भागवत के साथ भी सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारीगण, अस्पताल संचालक दिलीप सिंह, डा. एस. एस. भाटी, डा. अभिषेक दाधीच, डा. महावीर सिंह, डा. अशोक प्रजापति, आलोक, जेनाराम, कौशल्या, विनिता, अनुराग, मनोज, अशोक, लक्ष्मण चौधरी, राजेन्द्र सिंह एवं डाबर इंडिया से प्रवीण शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *