पीपाड़ शहर : शहरी सेवा शिविर का स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के मुख्य अभियंता अरुण व्यास ने ओचक निरक्षण किया

ram

– एक ही छत के नीचे आमजन के अनेक कार्य होने से लोगों को राहत मिली
पीपाड़ शहर। नगर पालिका द्वारा शहरी सेवा शिविर अभियान-2025 के तहत वार्ड संख्या 13 से 17 के लिए शिविर आर्य समाज भवन अस्पताल चौक में आयोजित हुआ।वही शिविर का मुख्य अभियन्ता स्वायत्त शासन विभाग राज. जयपुर अरुण व्यास द्वारा औचक निरीक्षण कर शिविर दौरान होने वाले कार्यो की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई है एवं उपस्थित अधिकारीयों व कर्मचारियों को शिविर दौरान आने वाले आमजन केे कार्य अतिशीघ्र करने के निर्देश प्रदान किये गये है।उक्त शिविर में 2 कृषि भूमि निमयन एवं 2 कच्ची बस्ती नवीनीकरण के पट्टो का वितरण करवाया गया है साथ ही एक विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र दिया गया है। शिविर में भाजपा जिला मंत्री सुरेन्द्र टाक, पार्षद पीयूष शर्मा, नरेन्द्र कुमार शर्मा, जनप्रतिनिधी रामकिशोर कच्छावाह, मगराज पुरोहित, सोहनलाल सांखला, सहा.प्रशासनिक अधिकारी शिवलाल सैन, वरिष्ठ सहायक विजय विश्नोई, अर्जुन सैन, राजेंद्र शर्मा, केसर सिंह राजपुरोहित, शंकर राम जाखड़, सुल्तान, रमेश पारीक, किशोर वैष्णव, जय सिंह, अशोक के अलावा अन्य नगर पालिका एवं अन्य विभागो के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *