– गणेश चतुर्थी पर इलाजी बाजार स्थित गणेश मंदिर में विशेष पूजा व रात्रि में भजन संध्या होगी
पीपाड शहर। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश चतुर्थी बुधवार से दस दिवसीय गणपति महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ होगा व शहर के हर गली मोहल्लो के साथ ही घरों में भी गणपति प्रतिमाए स्थापित होगी।वही धार्मिक महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी करली गई है।इस बार विघ्नहर्ता गणपति बप्पा का आगमन विशेष ज्योतिषीय संयोगो के बीच होगा साथही गणेश चतुर्थी का पर्व भी बुधवार को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।ज्योतिषाचार्य एवं खाखीजी बगेची के गादीपति मंहत हिरामणीदास महाराज के अनुसार ने बताया कि आज के दिन चित्रा नक्षत्र का विशेष संयोग रहेगा तथा बुधवार को वेसे भी गणेश भगवान का दिन माना जाता है ऐसे में तिथि वार और नक्षत्र का अद्भुत मेल बन रहा है।वही गणपति महोत्सव का समापन भी अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर 6 सितंबर को होगा।गादीपति ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा कन्या राशि में रहेंगे वहीं गुरु मिथुन राशि और सूर्य सिंह राशि में स्थित होंगे शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में गणेश महोत्सव की तैयारियां पूरी करली गई है।वही दस दिवसीय महोत्सव दौरान करीब दर्जनों स्थानों पर पूजा पांडाल सजाए गए है।बाहर से आए मूर्तिकार भी भगवान गणेश की मूर्तियों को तैयार कर मांग अनुसार बेचा जा रहा है। मूर्तिकार वजाराम ने बताया कि पिछले साल के बजाय इस बार गणेश महोत्सव में मूर्तियों की अधिक मांग को देखते हुए मिट्टी व प्लास्टर से बनी विभिन्न मूर्तियां बिकने को तैयार है। उधर महोत्सव दोरान शहर के इलाजी बाजार, काला भाटा, सुथारो का बास, पीपली बास,अस्पताल चोक, गणपति चोराहा, इन्द्रा कालोनी, मंडी का बास,शहिदों का चोक सहित दर्जनों स्थानो पर गणपति प्रतिमाए स्थापित कर प्रतिदिन देर रात तक आराधना के साथ दर्शनों के लिए शहरवासियों की भारी भीड़ भी उमड़ेगी।वही कानून व्यवस्था को लेकर थानाधिकारी श्यामराजसिह के निर्देशानुसार शहर में जगह जगह पुलिस जाप्ता भी तेनात किया जाएगा।

पीपाड शहर : दस दिवसीय गणपति महोत्सव आज से प्रारंभ होगा
ram


