पीपाड शहर। वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से चलाए जा रहे जीएसटी बचत उत्सव अभियान् की कड़ी में रविवार को पीपाड़ शहर के ओसवाल भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ ।कार्यक्रम मे बिलाडा विधायक अर्जुनलाल गर्ग मुख्य अतिथि रहे । कर विभाग की ओर से विशेष आयुक्त विनोद मेहता,उपायुक्त मुकेश गर्ग, सहायक आयुक्त भगवान दान चारण,कर अधिकारी दलपत चौधरी उपस्थित रहा।विशेष-आयुक्त विनोद मेहता ने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी रिफॉर्म 2 के तहत् करो में दी गई छूटों एवं सरलीकरण की जानकारियाँ दी गई।विशेष आयुक्त विनोद मेहता ने कहा कि जीएसटी टैक्स दर की दो स्लेब करने से वर्गीकरण के विवाद समाप्त होने, टैक्स दर में कमी से व्यापारियों की नकद तरलता बढ़त एवं मार्केट में अधिक नकदी प्रवाह होने से जीडीपी बढ़ने के तथ्यों को उजागर किया गया।कार्यक्रम का संचालन कर सहायक ओमप्रकाश विश्नोई ने किया।कार्यक्रम में किराणा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल राठी, हरिशंकर भूतड़ा, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मुकुल सोनी लघु उद्योग भारती पीपाड़ इकाई के अध्यक्ष प्रवीण सोनी, कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि सिंघवी, मानाराम टाक, महेंद्र पटेल सहित जनप्रतिनिधि, व्यापारी,अकॉउंटेड मौजूद रहे।

पीपाड शहर : जीएसटी सुधार 2.0 पर जागरूकता सेमिनार, व्यापार में सरलीकरण और कर दरों में कटौती से आमजन को राहत
ram