पिड़ावा : ग्रामीण को 40 साल बाद मिला भूखंड के पट्टे का अधिकार, छलक पड़े खुशी के आंसू

ram

पिड़ावा। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आसव में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के तहत शिविर का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार बालोत ने बताया कि ग्राम पंचायत ओसाव में ईश्वर सिंह पुत्र मानसिंह राजपूत निवासी ओसाव ने बताया कि उनके दादा व परदादा के समय से उनका परिवार गांव के आबादी क्षेत्र में स्थित पुश्तैनी मकान में निवास करता चला आ रहा है, लेकिन उनके इस पुश्तैनी मकान के आवास से भूखंड का पट्टा जारी नहीं होने से प्रार्थी के परिवार को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। प्रार्थी को अपने पुश्तैनी मकान में अतिरिक्त कमरों का निर्माण करने के लिए ना तो बैंकों से हाउसिंग लोन मिल पा रहा था और ना ही राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ मिल पा रहा था रहा था। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार बालोत ने प्रार्थी की व्यथा सुनकर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रार्थी से तुरंत पट्टा हेतु आवेदन कराया और स्वामित्व योजना के अधीन ग्राम पंचायत से प्रार्थी के भूखंड का पट्टा तैयार करवा कर प्रार्थी को सोपा गया। प्रार्थी को जब उसके पुश्तैनी मकान का 40 साल बाद मालिकाना हक मिला तो प्रार्थी की आंखों से खुशी के आंसू झलक उठे। प्रार्थी ने अपने मकान का पट्टा लेते हुए राज्य सरकार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल योजना चलाने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *