पिड़ावा। नगर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पिछले वर्ष विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य करवाया गया था। जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए पिड़ावा नगर पालिका अध्यक्ष कौशल्या बाई पाटीदार ने कार्यवाही की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पिछले वर्ष नगर में विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण का कार्य करवाया गया था। जिसकी गारंटी अवधि 3 वर्ष की है, लेकिन घटिया निर्माण के कारण से कुछ महीनो में ही सड़के कई स्थानों पर उखड़ गई थी। जिसको संवेदक द्वारा सही करने के स्थान पर लीपा पोती कर दी गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार घटिया सामग्री का उपयोग होने के लिए अवगत कराया गया, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं इस वर्ष भी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नगर के कई स्थानों पर सड़क निर्माण का कार्य इस संवेदक से करवाए जा रहा है। संवेदक द्वारा कई स्थान पर सड़क खुदाई करके लगभग 1 महीने से ऐसे ही छोड़ रखा है। जिसके कारण आमजन को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ऋषिकेश मीना से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कई जगह ऐसी हैं जहां लोकल निवासियों द्वारा निर्माण कार्य रुकवाया गया है। वहीं वर्तमान समय में मछली बाजार वाली गली में खुदाई का कार्य शुरू किया गया था। जिसमें भी लोकल निवासियों ने ही यह कहकर कार्य रुकवा दिया कि हमारी चबूतरी नहीं तोड़ सकते। जिसके कारण सड़क का कार्य रुका हुआ है। जहां-जहा भी सड़के उखड़ी हुई हुई है वहां सड़कों को सही करवाया जाएगा।

पिड़ावा : सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, पालिका अध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र लिखा
ram


