पिड़ावा। उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता स्कूल के पुराने भवन के स्टोर रूम की छत के एक तरफ का कुछ हिस्सा गिर गया। गौरतलब है कि पिडावा क्षेत्र में शनिवार देर रात से ही तेज बारिश का दौरा जारी है। जिसके चलते रविवार सुबह दांता विद्यालय की छत का कुछ हिस्सा गिर गया। रविवार को अवकाश होने के चलते किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुई। जिस कमरे की छत गिरी वह पुराने भवन का स्टोर रूम था। जिसमे पुराना कबाड़ रखा हुआ था जो की क्षतिग्रस्त हो गया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि जिस कमरे की छत गिरी वह उपयोग में नहीं ले लिया जा रहा था। विद्यालय को नई बिल्डिंग में संचालित किया जा रहा है। छत गिरने की सूचना मिलते ही दांता गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहीं प्रशासन को छत गिरने की सूचना दी। जिसके बाद तहसीलदार, सीबीइओ व पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया।

पिड़ावा : दांता स्कूल के पुराने भवन के स्टोर रूम की छत गिरी, कोई हताहत नही हुई
ram