– कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट रखना है
पिड़ावा। बुधवार को गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में कलश यात्रा गायत्री शक्ति पीठ नयापुरा से शुरू हुई। पिंकेश भावसार ने बताया कि कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट रखना है, राष्ट्र हित में सभी समाज अपना योगदान देकर देश को उन्नति के मार्ग पर ले जाए। जुलूस में गायत्री परिवार के उप जोन समन्वयक राम रतन नरवर, जिला समन्वयक गुमान सिंह सोनगरा, ज्योति कलश यात्रा जिला समन्वयक गोपाल लाल शर्मा, कृष्णा सिंह परमार, हीरालाल शर्मा, तहसील समन्वयक राम गोपाल परमार, मुख्य ट्रस्टी राकेश मीणा, गायत्री शक्ति पीठ पिड़ावा संरक्षक मोहन लाल सोनी, सम्मिलित हुए। जुलूस नगर के प्रमुख मार्ग वीडियो चोराया पहुच जहा सेन समाज अध्यक्ष द्वारिका लाल सेन, नवयुवक अध्यक्ष हेमराज सेन, खंडूपरा में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल कासलीवास, जीवंधर कासलीवाल, सुनील कासलीवाल, आजाद चौक तलाई चौक में नगर पालिका के सामने चेयरमैन प्रतिनिधि रामेश्वर पाटीदार, पार्षद भरत भूषण प्रेमी, पार्षद पवन रावल, राजू योगी केशियर, वरिष्ठ लिपिक श्याम बिहारी लुहार, सिकंदर पंवार, बस स्टेंड पर भूपेंद्र जैन मेडिकल आदि लोगो ने स्वागत किया गया। जुलूस पद्मनाभ स्वामी परिसर कोटड़ी रोड़ पर पूजा के बाद भोजन प्रसादी के बाद समापन हुआ।

पिड़ावा : राष्ट्र जागरण ज्योति कलश का नगर में भव्य स्वागत
ram