पिड़ावा : ठाट बाट के साथ सवारी पर नगर भ्रमण पर निकले पद्मनाभ स्वामी, सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली, जय संतोष बेंड रहा आकर्षण का केंद्र

ram

पिड़ावा। पिड़ावा नगर में बुधवार को भव्य डोलयात्रा महोत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डोलयात्रा महोत्सव में चारों ओर भक्ति और श्रद्धा की रसधार बही। डोलयात्रा में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली। डोलयात्रा में हर समाज के लोगों ने अखंड हिन्दू समाज के अध्यक्ष महावीर लोहार सहित समाज के पदाधिकारियों का स्वागत किया। सनातन अखंड हिंदू समाज की ओर से जलझूलनी एकादशी पर भव्य डोलयात्रा महोत्सव का आयोजन किया। डोलयात्रा महोत्सव के दौरान सर्वप्रथम हनुमान धर्मशाला में हिन्दू समाज अध्यक्ष महावीर लोहार का समाज के लोगों ने साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। इसी दौरान डोलयात्रा समिति के सदस्यों का भी स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात सभी समाजजन व नगरवासी कचहरी मार्ग पर स्थित श्री पद्मनाभ स्वामी बड़ा मंदिर पहुंचे। जिसके बाद मंदिर में आरती कर भव्य डोलयात्रा महोत्सव की शोभायात्रा शुरू हुई। डोलयात्रा प्रारंभ होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए व जयकारे लगाये। डोलयात्रा नगर के तलाई चौक में पहुंची तो श्रद्धालु की संख्या बढ़ती ही चली गई। वही डोलयात्रा को देखने के लिए घर की छतो पर महिला, पुरुष, नवयुवक, नवयुवतियां, बच्चे आदि से खचाखच भरी हुई थी। भव्य डोलयात्रा में झांकी में अन्य किरदार निभा रहे कलाकार ने लोगो का खूब मनोरंजन करते रहे। वही नरसिंगा के जय संतोष बैंड की मधुर आकर्षक भजनों ने मनमोह लिया। वही डीजे पर भी युवाओं की टोली नृत्य करते रहे। डोलयात्रा की शोभायात्रा में टोप से डोलयात्रा में शामिल लोगों पर लगातार पुष्प वर्षा की जा रही थी। डोलयात्रा में सबसे आगे श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर का देवीमान रहा। जिसके बाद बालाद्वारी, राधा कृष्ण दर्जी समाज मंदिर, माली मंदिर, खाकीजी मंदिर 56 दरवाजा, माताजी की बाड़ी, नरसिंह मंदिर, भावसार मंदिर, राठौर समाज मंदिर, स्वर्णकार मंदिर, सेन समाज मंदिर, राम मंदिर नयापुरा, नारायण मंदिर, हनुमान धर्मशाला के रंग बिरंगे साज सज्जा से चमकते हुए देव विमानों के मार्ग पर जगह जगह श्रद्धालु पुष्प वर्षा कर रहे थे। वही प्रसादी आदि चढ़ा रहे थे। देव विमान अपनी अपनी भजन मंडलीयो के साथ श्रद्धालुओं के कंधो पर भगवान भ्रमण करते हुए और बच्चे, नौजवान, वृद्धजन, महिलाएं पूरी आस्था और विश्वास के साथ झूमते हुए चल रहे थे। डोलयात्रा नगर के पद्मनाभ स्वामी मंदिर से प्रारंभ होकर तलाई चौक, नयापुरा, वीडियो चौराहा, सुभाष चौक, सेठान मोहल्ला, शेर मोहल्ला होते हुए 56 दरवाजा क्षेत्र में चवली नदी के तट पर स्थित देवविमान चबूतरे पर पहुंची। डोलयात्रा पहुंचने के बाद लगभग 8 बजे सभी देव विमाननो की सामूहिक आरती हुई। आरती के पश्चात डोलयात्रा पुन: प्रारंभ हुई जो पिपली चौक, सुल्तानपुरा तिहरे होते हुए सब्जी मंडी स्थित राधे कृष्ण दर्जी समाज मंदिर के समक्ष पहुंची। यहां मध्य रात्रि में सभी देव विमानों की आरती की गई। जिसके पश्चात सभी देव विमान अपने अपने मंदिरों में पहुंचे। भव्य डोलयात्रा महोत्सव में उपस्थित अखंड हिंदू समाज के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी सहित समाज के गणमान्य लोगों का पिड़ावा नगर में जगह-जगह सर्व समाज द्वारा स्वागत किया गया। भव्य डोलयात्रा के दौरान छतों व बालकनियों से लोगों ने पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया। वही जैन समाज, मुस्लिम समाज, वक्फ बोर्ड सहित अन्य समाज ने भी डोलयात्रा का भव्य स्वागत किया। वही डोलयात्रा महोत्सव के दौरान पुलिस जाप्ता मुस्तेदी के साथ तैनात रहा। जिले सहित अन्य थानों से पुलिस अधिकारी हर जगह तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *