पिड़ावा। गुरुवार को विधुत विभाग द्वारा कुम्हार मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर विधुत पोल झुका होने के चलते पोल को सही करने के लिए पोल के नीचे गहरा गड्डा खोद गया। गड्डा खोदने के चलते जलदाय विभाग की कार्यलय टंकी से पानी सप्लाई होने वाली लाइन टूट गयी। जहां एक और विद्युत विभाग की पाइपलाइन तोड़ने की लापरवाही सामने आई तो दूसरी ओर जलदाय विभाग भी पीछे कहा रहने वाला था पाइपलाइन टूटने की सूचना मिलने के बाद भी जलदाय विभाग लापरवाही करते हुए नजर आया। कुम्हार मोहल्ला निवासी पिरु प्रजापत, गोपाल, दयाराम, महेश भावसार, किशन लाल आदि ने बताया कि जैसे ही शुक्रवार को सुबह जलदाय कार्यालय टंकी से पानी की सप्लाई शुरू हुई वैसे ही तलाई चौक मुख्य मार्ग पर पानी का फव्वारे छूट पड़ा और अधिक मात्रा में पानी मुख्य मार्ग पर बहने लगा। पाइपलाइन टूटी होने का पता चलते ही मोहल्लावासियो ने सूचना जलदाय विभग को तुरंत दी, लेकिन यहां जलदाय विभाग की लापरवाही देखने को मिली सूचना मिलते ही जलदाय विभाग द्वारा तुरंत पाइपलाइन को ठीक नहीं किया गया। जिसके चलते जलदाय विभाग द्वारा 3 दिनों से कार्यालय की टंकी से होने वाली पानी की सप्लाई नहीं हुई और नगर वासियों को इधर-उधर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जिसके चलते नगर वासियों में रोष व्याप्त है।

पिड़ावा : विद्युत विभाग ने जलदाय विभाग की पाइपलाइन तोड़ी, 3 दिन से नहीं हुई जलापूर्ति, दोनों ही विभाग की लापरवाही आई सामने
ram


