पिड़ावा। वर्धमान शिक्षक महाविद्यालय द्वारा विश्व पर्यटन दिवस पर एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया गया। प्राचार्या सविता पाठक द्वारा हरि झंडी दिखाकर प्रशिक्षणार्थियों के दल को महाविद्यालय से झालावाड़ के लिए प्रस्थान करवाया गया। महाविद्यालय शिक्षक नितेश सिंह राजपूत, सुरेश चंद दांगी, दिनेश कुमार नागर, बीना सिसोदिया, शरद मिश्रा साथ में रवाना हुए। प्रशिक्षणार्थी भ्रमण यात्रा का आनंद लेते हुए उत्साह पूर्वक झालावाड़ स्थित यूनेस्को धरोहर “गागरोन दुर्ग” पहुंचे। जहां पर सभी ने आहू व काली सिंध नदी के संगम पर स्थित इस जल दुर्ग को निहारते हुए, दुर्ग में स्थित जौहर कुंड, बड़ा महल, मधुसूदन मंदिर आदि स्थलों को देखा व उनका इतिहास भी जाना। तत्पश्चात संत पीपा धाम, राड़ी के बालाजी भ्रमण करते हुए झालावाड़ गढ़ परिसर स्थित राजकीय संग्रहालय पहुंचे। जहां पर प्रशिक्षणार्थियों ने झालावाड़ जिले के इतिहास को जाना, कलात्मक वस्तुओं को देखा, काष्ठ निर्मित हथियारों, ऐतिहासिक वेशभूषा, मूर्ति कला आदि को उत्साह व रुचिपूर्वक देखते हुए संग्रहालय का महत्व जाना। अंत में झालरापाटन स्थित चंद्रभागा मंदिर की कलात्मकता व ऐतिहासिकता को जाना, गोमती सागर तालाब व चौपाटी भ्रमण करते हुए महाविद्यालय की ओर प्रस्थान किया। प्रशिक्षणार्थी राम सहाय, देवकरण, गंगासागर, गीतांजलि, भूमिका, हर्षिता, दिलखुश, हितांशी, इरफान आदि ने उत्साह पूर्वक इन पर्यटन स्थलों को अपने कैमरे में कैद करते हुए, पर्यटन दिवस के अनुभव को अविस्मरणीय बताया। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ सविता पाठक, सुनील पाटीदार, ईश्वर चंद, सूर्य प्रकाश राठौर, कविता कुमारी, नितेश सिंह राजपूत भी साथ में रहे।

पिड़ावा : विश्व पर्यटन दिवस पर किया शैक्षणिक भ्रमण, प्रशिक्षणार्थियों ने झालावाड़ जिले के इतिहास को जाना
ram


