पिड़ावा : सूरजकुंड महादेव मंदिर में भव्य पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर विसर्जित किया

ram

पिड़ावा। ऐतिहासिक सूरजकुंड महादेव मंदिर परिसर में नगर व आसपास की सैकड़ो माता एवं बहनों ने मिट्टी के शिवलिंग बनाकर महादेव मंदिर परिसर में चंवली नदी के तट पर पंडित वशिष्ट विशाल शर्मा के मार्गदर्शन में भगवान महादेव का रुद्राभिषेक किया तथा महाआरती कर प्रसादी वितरित कर भोजन भंडारा प्रारम्भ कर समस्त धर्मावलम्बियों को भोजन करवाया गया। तत्पश्चात पुजन अर्चन के उपरांत समस्त पार्थिव शिवलिंगों को चंवली नदी में विसर्जित किया गया। चंवली नदी के तट पर भव्य आरती व प्रसादी वितरण की गई। समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, सचिव देवेंद्र गंधर्व, दीपक, विशाल गुप्ता, नितिन सोनी, सुमित भावसार, अभिषेक शर्मा, लोकेश माली, पालिका उपाध्यक्ष राजू माली, दिलीप शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *