पिड़ावा। उपाध्याय 108 श्री विकसंत सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में व देशना दींदी के कूशल नेतृत्व में 44दिवसीय कल्याण मन्दिर स्त्रोत विधान का समापन आज होगा। प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि श्री सांवलिया पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर में 15 जुलाई से 27 अगस्त 2025 तक संगीत मय भक्ति के साथ प्रतिदिन सौधर्म इन्द्र बनकर शान्ति धारा व विधान की पूजन की गई। आज सभी सौधर्म इन्द्रो के द्वारा विश्व शांति महायज्ञ किया जायेगा। इस अवसर पर उपाध्याय महाराज ने भक्तों को मंगल आशीर्वाद दिया और कहा कि 28 अगस्त से 6 सितम्बर तक पर्वधिराज पर्युषण पर्व बड़े ही भक्ति भाव के साथ अपनी आत्मा को मौक्ष मार्ग की और लगाते हुवे उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, शोच, संयम, तप त्याग, आकिंचन्य, ब्रम्हचर्य दस धर्मो के माध्यम से अपने जीवन में परिवर्तन लाते हुवे अपनी आत्मा का कल्याण करें। चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष बबलू चौधरी ने बताया कि इन दस दिनो में बालिकाओं का शिविर भी लगाया जायेगा जिसमें शिविरार्थियों को उनकी ड्रेस व भोजन कमेटी की और से निःशुल्क रहेगा।

पिड़ावा : 44दिवसीय कल्याण मन्दिर मण्डल विधान का आज होगा समापन
ram


