सवाईपुर :- सवाईपुर-कोटड़ी सड़क मार्ग पर मंगलवार देर रात एक पिकअप चालक को एक में सवार होकर आए अज्ञात लुटेरों ने अपना निशाना बना लिया और चाकू के नोक पर पिकअप चालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया, इसके बाद लुटेरे वहां से फरार हो गए, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची | थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि सवाईपुर कोटड़ी रोड़ पर रेड़वांस चौराहे के निकट से गुजर रही कोठारी नदी के पास कल मंगलवार देर रात एक पिकअप चालक बेगूं की तरफ से अपने गांव लौट रहा था, इसी दौरान सवाईपुर क्षेत्र के रेड़वास चौराहे के निकट कोठारी नदी के पास सवाईपुर की तरह पिछले से आई एक इको गाड़ी ने पिकअप को रोककर एक इको सवार 4-5 अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम दिया, जिसमें लूटेरे पिकअप चालक अशोक पिता परमेश्वर कुमावत निवासी पनोतिया, देवरिया, शाहपुरा के गले से रामनवमी-मादलिये व 5 हजार के नगदी लूट ली, इसके बाद लुटेरे कोटड़ी की तरफ फरार हो गए, घटना की जानकारी चालक ने राहगीरों को दी, लोगों ने लूट की घटना की सुचना पुलिस को दी, सुचना पर कोटड़ी थाना, बड़लियास थाना, व सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, मामला बड़लियास थाना क्षेत्र का होने के चलते पुलिस थाने में मामला दर्ज कर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही कर लुटेरे तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है ||
कोठारी नदी के पास चाकू की नोंक पर पिकअप चालक से लूट
ram