धौलपुर। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देशन में शुक्रवार को बाड़ी में मैसर्स आर ग्रुप ऑफ ऐजेन्सी, मैसर्स कृष्णा कृषि सेवा केन्द्र, मैसर्स सोहम खाद बीज भण्डार, मैसर्स मंगल ट्रेडिंग एजेन्सी, मैसर्स जय श्रीश्याम ट्रेडर्स, मैसर्स किसान एंटरप्राईजेज फर्मों का उर्वरक निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा पोस मशीन व स्टॉक रजिस्टर का गोदाम के स्टॉक के साथ मिलान किया गया। उर्वरक निरीक्षक द्वारा बाड़ी के समस्त आदान विक्रेताओं को निर्धारित दर पर आदान विक्रय करने के निर्देश दिये गये एवं कृषकों को सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि गेहूँ तथा अन्य फसलों की बुवाई का समय चल रहा है। जिले में डी.ए.पी. की उपलब्धता कम है। कृषकां को फसल बुवाई हेतु डी.ए.पी. के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट एवं एन.पी.के. उर्वरकों के प्रयोग करने की सलाह दी गई।

कृषि विभाग द्वारा उर्वरक विक्रेताओं के गोदामों का किया गया भौतिक निरीक्षण
ram


