फोनपे ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया

ram

नई दिल्ली। फोनपे और एचडीएफसी बैंक ने मिलकर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसके साथ ही डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी ने को-ब्रांडेड कार्ड सेगमेंट में कदम रखा। फोनपे एचडीएफसी बैंक को-ब्रांडेड रुपे क्रेडिट कार्ड भारतीय उपभोक्ताओं की उभरती वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। यह खास तौर पर फोनपे प्लेटफॉर्म पर यूपीआई खर्च पर लाभ भी प्रदान करता है। फोनपे में उपभोक्ता भुगतान की चीफ बिजनेस ऑफिसर सोनिका चंद्रा ने कहा, “हम एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी में अपने पहले को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं। यह लॉन्च हमारे उपयोगकर्ताओं को नए वित्तीय समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह कार्ड फोनपे ग्राहकों को उनके नियमित खर्चों पर मूल्य प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, जिससे उन्हें बिल भुगतान, रिचार्ज और यात्रा बुकिंग जैसी चुनिंदा श्रेणियों में 10 प्रतिशत रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।” इस कार्ड को देशभर में करोड़ों यूपीआई मर्चेंट्स के यहां आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि एचडीएफसी बैंक के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी, इस कार्ड से मिलने वाले लाभों के साथ मिलकर लाखों भारतीयों के लिए क्रेडिट कार्ड के अनुभव को फिर से परिभाषित करेगी।” एचडीएफसी बैंक और फोनपे के बीच रणनीतिक साझेदारी क्रेडिट कार्ड को सुलभ और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने के लिए उनके संबंधित बैंकिंग और फिनटेक बैकग्राउंड का भी लाभ उठाती है। ये कार्ड ‘अल्टीमो’ और ‘यूएनओ’ वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इनमें रिचार्ज, बिल भुगतान, यात्रा, ऑनलाइन शॉपिंग, किराने का सामान और कैब जैसी लोकप्रिय कैटेगरी में रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *