पीएचसी तसीमो एवं सीएचसी सैंपऊ का किया गया निरीक्षण

ram

धौलपुर। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग उप निदेशक राजेश कुमार के द्वारा बुधवार को पीएचसी तसीमो एवं सीएचसी सैंपऊ का निरीक्षण किया गया। पीएचसी तसीमां में निरीक्षण के दौरान जन्म-मृत्यु का रजिस्टर सही तरीके से संधारित नही मिला, आमजन के आवेदन प्रपत्र भी नहीं भरवाये जा रहे थे, जन्म प्रमाण पत्र के प्राप्तकर्ता से हस्ताक्षर भी कम पाये गये, डिस्चार्ज टिकट सही तरीके से संधारित नहीं थे तथा उप रजिस्ट्रार व प्रमाण कर्ता के हस्ताक्षर की कमी व प्रमाणित नहीं पाये गये। सीएचसी सैंपऊ में निरीक्षण के दौरान पहचान पोर्टल के प्रचार-प्रसार की कमी व बोर्ड व होर्डिंग का अभाव पाया गया। कार्यालय में जन्म-मृत्यु का रजिस्ट्रर, डिस्चार्ज टिकट एवं फाइलों एवं पत्रावलों का सही तरीके से संधारण नहीं किया जा रहा था।

जारी जन्म प्रमाण पत्रों पर आवदेनकर्त्ता के प्राप्ति पर भी हस्ताक्षर का संधारण नही किया जा रहा था एवं जन्म-मृत्यु के आवेदन फॉर्म भी आवेदक से नहीं भरवाये जा रहे थे। उप रजिस्ट्रार के निरीक्षण का अभाव पाया गया। उप निदेशक द्वारा कार्यालय परिसर में प्रचार-प्रसार, पम्पलैट व बोर्ड/होर्डिंग इत्यादि लगाये जाने, समय पर आमजन को प्रमाण पत्र जारी होकर प्राप्त हो इसके लिये ई-साईन के लिये डोंगल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये तथा भविष्य में जन्म-मृत्यु के रजिस्ट्रर सही तरीके से संधारित करने, जारी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों की प्राप्ति पर हस्ताक्षर करवाये जाने एवं डिस्चार्ज के दिनांक ही प्रमाण पत्रों को जारी करने तथा जन्म-मृत्यु के प्रचार-प्रसार इत्यादि करने के निर्देश प्रदान किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *