फलोदी। जिले की प्रतिभाशाली युवतियों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। बीकानेर में साज संस्थान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में आशा ब्यूटी पार्लर एवं अकादमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर कई वर्गों में विजय प्राप्त की। ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में प्रेरणा जांगिड़ और भाविका मोखा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भाविका मोखा ने ब्राइडल मेकअप में प्रथम स्थान प्राप्त कर फलोदी ही नहीं, पूरे राजस्थान का गौरव बढ़ाया। मेहंदी कला में अंजलि सुथार ने अपनी कला से सबको प्रभावित किया, वहीं केंद्र की प्रशिक्षिका एवं निदेशक आशा सुथार ने भी अपने वर्ग में विजय हासिल की। राज्यभर से लगभग एक हजार प्रतियोगियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया था। केवल ब्राइडल मेकअप में ही तीस प्रतियोगियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें फलोदी की भाविका मोखा प्रथम स्थान पर रही। अब ये सभी विजेता दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। संस्थान की निदेशक श्रीमती आशा सुथार ने इस उपलब्धि को फलोदी के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि यह सफलता नारी शक्ति और प्रतिभा का प्रमाण है।

फलोदी की बेटियों ने जीता राजस्थान, अब दिल्ली में दिखाएंगी हुनर
ram


