फलोदी। जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लोहावट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया आईपीएस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण और वृताधिकारी संग्रामसिंह भाटी के निर्देशन में थानाधिकारी लोहावट अमरसिंह ने अपनी टीम के साथ पानी की पाइप लाइन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में डारा इंजीनियरिंग फलोदी के प्लानिंग इंजीनियर महेश द्वारा 9 अक्टूबर को रिपोर्ट दी गई थी कि मोरिया एवं चंपासर में बिछाई जा रही पाइप लाइन से लोहे के पाइप चोरी हो गए हैं। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए 11 अक्टूबर को मेहबुब खां, महीराम, अर्जुनराम और सुरेन्द्र विश्नोई को गिरफ्तार कर चोरी किए गए पाइप बरामद कर लिए। आरोपियों ने दिन में रेकी कर रात में पाइप चोरी कर उन्हें बेचने के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

फलोदी : पानी की पाइप लाइन चोरी की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार – चोरी किए गए पाइप बरामद
ram