फलौदी। जिले के पुलिस थाना बाप ने ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ 5.56 ग्राम स्मैक बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ओर आरोपी की मोटरसाईकिल भी जब्त की गई है।
कार्यवाही का विवरण- जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी श्रीमती पूजा अवाना ने बताया की महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज द्वारा अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी एवं खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान संपोलिया के तहत कार्यवाही करते हुए ब्रजराजसिंह चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के निर्देशन एवं अचलसिंह देवड़ा उप पुलिस अधीक्षक वृत फलोदी के सुपरविजन में 06.07.2025 को रमेश कुमार ढाका थानाधिकारी बाप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी जेठाराम पुत्र पूनाराम जाति मेघवाल निवासी मेघवालो का बास, बाप पुलिस थाना बाप जिला फलौदी को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 5.56 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की। मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान एवं पूछताछ श्रीमती शारदा उप निरीक्षक थानाधिकारी नोख द्वारा किया जा रहा है।

फलौदी : ऑपरेशन संपोलिया के तहत 5.56 ग्राम स्मैक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार बाइक जब्त
ram