– दो दिन की झमाझम बारिश से पैदल यात्रियों और किसानों को मिली राहत, लेकिन शहर में जलभराव और गंदगी से संक्रमण का खतरा
फलौदी। जिलेभर में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। रविवार का अवकाश होने के कारण लोगों ने बारिश का आनंद घरों में और आसपास के पिकनिक स्थलों पर लिया। वहीं बाबा रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों को भी इस बारिश से राहत मिली, जिससे यात्रा सुगम हो गई। बारिश किसानों के लिए भी संजीवनी साबित हुई है। खेतों में पानी भरने से अब अच्छी फसल की आस जगी है और किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह दो दिन बेहद सुकून भरे रहे। लेकिन दूसरी ओर, शहर में बारिश का असर परेशानी भरा रहा। टूटी सड़कों और गहरे खड्डों में पानी भर जाने से आमजन का आवागमन बाधित हो गया। शहर के रघुनाथपुरा, लटियाल पूरा, केशवनगर, मालियों का बास, त्रिपोलिया, भैयानदी, धोलाबला और मलार रोड जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहकर दुर्गंध फैला रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगरपरिषद प्रशासन को अब त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। शहरभर में विशेष सफाई अभियान चलाकर गंदगी हटवाई जाए, साथ ही नालियों की सफाई और फिनाइल का छिड़काव किया जाए। मच्छरों की बढ़ती तादाद को देखते हुए फॉगिंग की व्यवस्था भी अनिवार्य है, ताकि डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छरजनित बीमारियों के खतरे को रोका जा सके। बारिश ने जहां किसानों और यात्रियों को राहत दी है, वहीं शहरवासियों के लिए अव्यवस्था और गंदगी की समस्या खड़ी कर दी है। अब जरूरत है कि नगरपरिषद सक्रिय भूमिका निभाते हुए साफ-सफाई और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए।

फलौदी : बरसात से मौसम सुहाना, किसानों के चेहरे खिले, मगर टूटी सड़कों और गंदगी ने बढ़ाई शहरवासियों की परेशानी
ram