फलोदी – पुलिस ने हनीट्रेप के जरिये बुलाकर, अपहरण कर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर रुपये व गहने मांगने के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया (आईपीएस) ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराजसिंह चारण, वृताधिकारी लोहावट संग्रामसिंह भाटी के सुपरविजन में थानाधिकारी लोहावट निरीक्षक धर्मपाल व टीम द्वारा 26 अगस्त को आरोपी सिकन्दर पुत्र बली खां (24) निवासी चैनपुरा, थाना लोहावट को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण- दिनांक 6 जुलाई 2025 को प्रार्थी सुनिल कुमार सोनी निवासी लोहावट ने रिपोर्ट दी कि वह सोने-चांदी के आभूषण बनाने-बेचने का काम करता है। सोनिया खीचड़ निवासी पीलवा ने अपने जेवर गिरवी रखकर उससे 2.30 लाख रुपये उधार लिए थे। 5 जुलाई को सोनिया ने स्कूटी खराब होने और रुपये लौटाने का बहाना बनाकर सुनिल को बुलाया, जहां केम्पर गाड़ी में आए तीन जनों ने उसके साथ मारपीट की, अपहरण कर धमकाया और वीडियो बनाकर दो लाख रुपये की मांग की।
तरीका-ए-वारदात- आरोपियों ने योजना बनाकर महिला आरोपी से फोन करवाया, सुनसान जगह पर बुलाकर पीड़ित से मारपीट कर अपहरण किया, वीडियो बनाया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पूर्व में गिरवी रखे गहनों व रुपये की मांग की। गिरफ्तार आरोपी सिकन्दर ने वारदात स्वीकार की है।
पुलिस की अपील- आमजन से अपील की गई है कि हनीट्रेप जैसी संदिग्ध कॉल्स से सतर्क रहें और झांसे में न आएं। ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

फलोदी : हनीट्रेप के जरिये बुलाकर अपहरण व धमकी देने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार
ram